scorecardresearch
 

अभिनंदन के नाम पर AAP की रैली, उत्साही कार्यकर्ताओं ने तोड़े नियम

गोपाल राय ने कहा कि अभिनंदन को सलाम करने के लिए आम आदमी पार्टी मजबूती से खड़ी है, लेकिन जिस समय अभिनंदन पाकिस्तान में थे तब मोदी जी ने बूथ के नाम पर वोट मांगने का काम शुरू किया. जिस पर सबने सवाल खड़ा किया है.

Advertisement
X
बाइक रैली की तस्वीर (फोटो-Pankaj jain)
बाइक रैली की तस्वीर (फोटो-Pankaj jain)

पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने में राजनीतिक दल सक्रिय हैं. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कार-बाइक रैली का आयोजन किया. इस रैली को 'अभिनंदन का अभिनंदन' नाम दिया गया. रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक भी प्रचार करते नज़र आए.

आम आदमी पार्टी की इस रैली की शुरुआत पीतमपुरा के प्रेम बाड़ी पुल से हुई. जहां पार्टी के कई विधायक, पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली संयोजक गोपाल राय और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से 'आप' के उम्मीदवार भी मौजूद रहे. 'अभिनंदन का अभिनंदन' रैली से पहले विधायकों और नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सामने भाषण दिया. इस बीच आम आदमी पार्टी की एक विधायक अपने लोकसभा उम्मीदवार को जिताने का दावा करते नज़र आईं.

दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा में 10 विधानसभाएं हैं. इनमें से शालीमार बाग विधानसभा से विधायक वंदना कुमारी ने रैली में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चांदनी चौक लोकसभा से हमारे उम्मीदवार पंकज गुप्ता को पूरी ताकत के साथ ज्यादा से ज्यादा वोट से जिताएं.

Advertisement

विधायकों की कार-बाइक रैली में वोट मांगने पर आजतक संवाददाता ने जब दिल्ली के संयोजक गोपाल राय से सवाल पूछा तो उन्होंने पीएम मोदी पर ही निशाना साधा.  गोपाल राय ने कहा कि अभिनंदन को सलाम करने के लिए आम आदमी पार्टी मजबूती से खड़ी है, लेकिन जिस समय अभिनंदन पाकिस्तान में थे तब मोदी जी ने बूथ के नाम पर वोट मांगने का काम शुरू किया. जिस पर सबने सवाल खड़ा किया है.  राय ने कहा कि अभिनंदन ने जिस मजबूती के साथ पाकिस्तान को जवाब देते हुए वापसी की पूरा देश सम्मान में खड़ा है. उन्होंने बाइक रैली के आयोजन को अभिनंदन के स्वागत की हिस्सा बताया.

पाकिस्तान में अनुशासन की मिसाल पेश कर चुके विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली में अनुशासन कम नज़र आया. रैली में शामिल हुए अधिकतर बाइक चालकों और बाइक के पीछे बैठे लोगों ने अभिनंदन की तस्वीर वाले पोस्टर हाथ मे थामे हुए थे और आम आदमी पार्टी की टोपी पहनी हुई थी. साथ ही कई युवा आम आदमी पार्टी का झंडा और तिरंगा हाथ में लेकर बाइक चलाते नज़र आए. बाइक चलाने वालों में महिलाएं भी शामिल हुईं लेकिन हेलमेट नहीं लगाया. हालांकि 'आप' नेता गोपाल राय ने दावा किया कि पार्टी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि रैली के दौरान सभी हेलमेट लगाएं.

Advertisement

वहीं चांदनी चौक से 'आप' के लोकसभा प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि इस रैली में कोई रणनीति नहीं है. रैली का मकसद ये बताना है कि हर देशवासी सेना के साथ खड़ा है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार जो कदम उठाएगी आम आदमी पार्टी उनके साथ है.

Advertisement
Advertisement