दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. दुनियाभर से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले केजरीवाल के समर्थक उन्हें बधाई देने के लिए #JiyoHazaroSaalAK का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह हैशटेग आज सुबह से ही ट्रेंड में है.
केजरीवाल की एक समर्थक ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए लिखा है कि उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों में आम आदमी का खौफ पैदा किया.
इंकलाब ,क्रांति ,व्यवस्था के खिलाफ आमआदमी की आवाज को मजबूती दी, एवं सत्ता में बैठे लोगों में आमआदमी का खौफ पैदा किया #JiyoHazaroSaalAK
— pramila (@pramila2710) August 16, 2014
केजरीवाल समर्थक सौम्या ने कहा कि केजरीवाल वो व्यक्ति हैं जो सिस्टम के खिलाफ उस समय उठ खड़े हुए जब हम और आप ऐसी हिम्मत नहीं कर पाए.
"the one who stood up against system..when you n i did not...." May God stay wth u @ArvindKejriwal! #JiyoHazaroSaalAK pic.twitter.com/Cq5RYONsE4
— SaumyaP (@spandey2004) August 16, 2014
केजरीवाल के समर्थकों ने उनके कामों की खूब तारीफ की है. समर्थकों ने केजरीवाल से जुड़ी हुई कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें अन्ना आंदोलन से लेकर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने तक और फिर सड़क पर आंदोलन तक की तस्वीरें शामिल हैं.

मौनी बाबा नाम के एक समर्थक ने केजरीवाल की तारीफ में लिखा है कि केजरीवाल की वजह से उन्हें विश्वास हो गया है कि राजनीति में भी ईमानदारी हो सकती है.
The one person who made me feel politics is for the honest too! @ArvindKejriwal #JiyoHazaroSaalAK
— Mouni Baba (@VinayPrasad52) August 16, 2014
केजरीवाल के समर्थक उन्हें किस कदर चाहते हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनमें से कई लोग केजरीवाल को महान क्रांतिकारी भगत सिंह का दूसरा जन्म मानते हैं.
The Rebirth Of BhagatSingh .@ArvindKejriwal #JiyoHazaroSaalAK #HappyBirthdayArvindKejriwal
LONG LIVE THE REVOULTION pic.twitter.com/o5Dy2acPuB
— Nadim Ram Ali (@NadimRamAli) August 15, 2014