scorecardresearch
 

दिल्ली में जनाधार तलाशेगी AAP की दो रैलियां

आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने जनाधार की जांच करने के लिए दो रैलियां करने जा रही है. इसके तहत पहली रैली ऑटो रिक्शा चालकों के लिए है, जो गुरुवार को आयोजित होगी. इसके बाद दूसरी रैली तीन अगस्त को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
'आप' नेता मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो
'आप' नेता मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने जनाधार की जांच करने के लिए दो रैलियां करने जा रही है. इसके तहत पहली रैली ऑटो रिक्शा चालकों के लिए है, जो गुरुवार को आयोजित होगी. इसके बाद दूसरी रैली तीन अगस्त को आयोजित की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, पहली रैली रामलीला मैदान में पार्टी के प्रमुख वोटबैंक ऑटो रिक्शा चालकों के लिए है. तीन अगस्त की रैली जंतर-मंतर पर होगी. इसका मकसद दिल्ली विधानसभा भंग करने के लिए दबाव बनाना है. रैलियों के बारे में जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, 'रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ऑटो चालकों की समस्याएं सुनेंगे, लेकिन वह उनसे यह भी कहेंगे कि यात्रियों से अधिक किराया न वसूलें.'

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऑटो चालकों का पुलिस उत्पीड़न बढ़ गया है. दूसरी ओर, रैली की सफलता को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'तीन अगस्त की रैली में स्थिति साफ होगी.'

गौरतलब है कि जनलोकपाल विधेयक पारित न हो पाने पर अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी 2014 दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement