आम आदमी पार्टी एक बार फिर पोस्टर विवाद में घिरती नजर आ रही है. सोमवार को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से आम आदमी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को पोस्टर चिपकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में इन चारों को जमानत दे दी गई.
बताया जा रहा है कि ये चारों कार्यकर्ता मालवीय नगर इलाके में पार्टी का पोस्टर चिपका रहे थे तभी किसी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों को गिरफ्तार कर लिया.
कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता उनके बचाव में उतर गए और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सबसे पहले पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि बीजेपी बौखला गई है और पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. बाद में आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता भी सामने आए और बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया. पार्टी ने इस मामले को बीजेपी की साजिश करार दिया.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मीडिया में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है.
ये दूसरा मौका है जब पोस्टर विवाद ने आम आदमी पार्टी को परेशानी में डाला है. गौरतलब है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे को भी विवादित पोस्टर लगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.