दिल्ली की तीनों एमसीडी के लिए बनाई गई आम आदमी पार्टी की शैडो कैबेनिट की पहली बैठक मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में एमसीडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता AAP नेता दिलीप पांडे ने की. बैठक में विधायक, तीनों एमसीडी के नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और एल्डरमैन शामिल थे.
बैठक में दिल्ली की तीनों एमसीडी में भ्रष्टाचार को कैसे रोका जाए इसकी योजना बनाई गई. बैठक में तय किया गया कि तीनों एमसीडी में शैडो कैबिनेट आम आदमी पार्टी के विधायकों की निगरानी में काम करेगी. नॉर्थ एमसीडी में संजीव झा तो वहीं ईस्ट एमसीडी में विधायक अनिल वाजपाई प्रभारी होंगे. साउथ एमसीडी में विधायक जरनैल सिंह शैडो कैबिनेट के समन्वयक रहेंगे। बैठक में तय किया गया कि आम आदमी पार्टी की शैडो कैबिनेट के सभी काम पार्टी नेता दिलीप पांडे की देखरेख में होंगे.
बैठक का मुख्य एजेंडा था कि दिल्ली के तीन निगमों में भ्रष्टाचार के मुद्दों को कैसे उठाना है. इसी मुद्दे को लेकर बैठक में योजना तैयार की गई. पार्टी नेता दिलीप पांडे के मुताबिक एमसीडी में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है जिसका विरोध पार्टी पूरी आक्रामकता के साथ करेगी. पांडे के मुताबिक निगम की बैठकों में भी आम आदमी पार्टी के पार्षद अलग अलग विभागों में हो रहे करप्शन को लेकर सवाल पूछेंगे. दिलीप पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने सरकारी खजाने को लूटा है और शैडो कैबिनेट इन दोनों की मिलिभगत को उजागर करेगी.
सोमवार को बनाई गई थी शैडो कैबिनेट
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ही शैडो कैबिनेट की स्थापना की है जो एमसीडी के स्वास्थ्य, बगीचे, साफ सफाई, सड़कों के अलावा निगम स्कूलों के लिए बनाई गई है। इसके अलावा ये टीम सफाई कर्मचारियों की बेहतरी के लिए तो काम करेगी ही वहीं वक्त-वक्त पर एमसीडी के दफ्तरों और अस्पतालों का दौरा करने के साथ आम आदमी को होने वाली समस्याओं को उठाएगी.