scorecardresearch
 

दिल्ली: नानकपुरा वार्ड से AAP पार्षद कांग्रेस में शामिल

एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मलिक को विधिवत तौर पर समर्थकों समेत पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर पार्टी की राज्य इकाई के सीनियर नेता अरविंद सिंह लवली भी मौजूद थे. मलिक का कहना था कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने में नाकाम रही है. मलिक पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस में शामिल होते AAP पार्षद अनिल मलिक
कांग्रेस में शामिल होते AAP पार्षद अनिल मलिक

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले आयाराम-गयाराम की सियासत शुरु हो गई है. नानकपुरा वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अनिल मलिक गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.

लौट के मलिक 'घर' को आए
एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मलिक को विधिवत तौर पर समर्थकों समेत पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर पार्टी की राज्य इकाई के सीनियर नेता अरविंद सिंह लवली भी मौजूद थे. मलिक का कहना था कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने में नाकाम रही है. मलिक पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं. उन्होंने मई 2016 में निगम उप-चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर नानकपुरा वार्ड से चुनाव जीता था. मलिक की पत्नी सुंदरी मलिक 2012 में कांग्रेस के टिकट पर निगम चुनाव लड़ चुकी हैं.

Advertisement

'लोकप्रियता गंवा रही AAP'
इस मौके पर अजय माकन का कहना था कि अनिल मलिक अपने घर वापस लौटे हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता कम हुई है और केजरीवाल की पार्टी के अपने नेता ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उनका आरोप था कि दिल्ली सरकार झुग्गी निवासियों को किए वायदों पर खरी नहीं उतरी है. उनकी मानें तो आम आदमी पार्टी के कई और नेता भी कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं. माकन ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार अहम मुद्दा होगा.

Advertisement
Advertisement