एमसीडी चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने तैयारी को ताकत देनी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में दिल्ली कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन की अगुवाई में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस बैठक में एमसीडी में विपक्ष के तीनों नेता भी मौजूद थे.
दो घंटे चली इस बैठक में दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों पर चर्चा की गई. कांग्रेस के सभी 14 जिलाध्यक्षों को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत के टिप्स दिए और दिल्ली में कांग्रेस की फिर से वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया.
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने बताया कि राहुल गांधी ने सभी जिलाध्यक्षओं को जनता के बीच कांग्रेस का विकास एजेंडा पहुंचाने की बात कही. अजय माकन ने बताया कि सभी जिलाध्यक्ष राहुल जी से मिलकर बेहद उत्साहित हैं और जिस रिसर्च के साथ राहुल गांधी ने इस सेशन को लिया है वो निश्चित ही जिलाध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा. ये जोश जनता के बीच कांग्रेस की जीत के रूप में आएगा.
अजय माकन ने बताया कि व्यस्त होने के बावजूद 2 घंटे चली इस बैठक से जाहिर है कि दिल्ली में कांग्रेस की जीत के लिए राहुल जी कितने गंभीक हैं. साथ ही माकन ने कहा कि एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस हर बूथ तक कड़ी मेहनत करेगी और ये बूथ लेवल की मेहनत ही कांग्रेस को दिल्ली में वापसी कराएगी.