scorecardresearch
 

दिल्ली: क्या बंद हो जाएंगे पहाड़गंज-करोलबाग के बजट होटल?

दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि नए नोटिफिकेशन के तहत रिन्यूअल या फिर फ्रेश अप्लीकेशन में ग्राउंड प्लस फोर को एनओसी नहीं दिया जा रहा.

Advertisement
X
बंद हो जाएंगे दिल्ली के ये होटल?
बंद हो जाएंगे दिल्ली के ये होटल?

दिल्ली के कुछ होटलों को फायर विभाग ने एनओसी देने से इनकार कर दिया है. पिछले 25 साल तक जो होटल, लॉज आग से सुरक्षित माने जाते रहे, दिल्ली फायर विभाग जिनको एनओसी देता था, अब वे एनओसी के काबिल नहीं रहे और न ही अब फायर विभाग उनको एनओसी दे रहा है. ऐसा दिल्ली सरकार के फायर सेफ्टी के नए नोटिफिकेशन की वजह से हो रहा है जो 27 मई को सरकारी गज़ट में प्रकाशित हुआ है.

नए नोटिफिकेशन से परेशान होटल महासंघ ने दिल्ली सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन, सतेंद्र जैन से तीन-तीन दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नही निकला. होटल महासंघ के सेक्रेटरी अरुण गुप्ता ने कहा कि वे गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद पंकज गुप्ता से भी मिले, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

Advertisement

ताज़ा नोटिफिकेशन के तहत तीन मंजिला होटल को फायर विभाग का एनओसी नहीं मिलेगा. होटल महासंघ के सदस्य अरुण गुप्ता का कहना है कि पहाड़गंज, करोलबाग में करीब 1000 होटल ग्राउंड के साथ तीन मंजिल हैं. सभी 90 के दशक में बने हैं. इन्हें ‘ऐज इट इज’ के आधार पर एनओसी मिला हुआ है. ये होटल 50 गज, 200 गज जैसे अलग-अलग साइज में हैं जिसमें नए नोटिफिकेशन के बाद से परिवर्तन करना संभव नही हैं. ऐसे में करीब 50 होटल बंद हो चुके हैं.

दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि नए नोटिफिकेशन के तहत रिन्यूअल या फिर फ्रेश अप्लीकेशन में ग्राउंड प्लस फोर को एनओसी नहीं दे रहे हैं. डीसीपी लाइसेंसिंग आसिफ अली का कहना है, अगर फायर या पुलिस किसी भी तरह से वायलेशन की सूचना देती है तो हम कारवाई करते हैं.

तो क्या हज़ारों बजट होटल बंद हो जाएंगे, या फिर कोई रास्ता निकलेगा? आपको बता दें कि पहाड़गंज करोलबाग के होटल बजट होटल के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement