मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप का विवाद अभी सुलझा भी नहीं था कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ गई है. दिल्ली में सीलिंग के विरोध में होली नहीं मनाने का ऐलान करने पर 'आप' नेता और विधायक फंस गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के कन्वीनर और विधायकों की होली मानते हुए तस्वीरें जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि 'आम आदमी पार्टी को सीलिंग का कोई गम नहीं है अगर ऐसा होता तो यह लोग ऐलान करने के बावजूद होली ना मना रहे होते. यह लोग केवल वोट की राजनीति करते हैं और फिर पकड़े जाने पर बहाने बनाते हैं. अब समय आ गया है कि दिल्ली की जनता इन्हें दौड़ाकर पीटेगी.' मनोज तिवारी ने दावा किया है कि सींलिंग के मुद्दे पर केवल बीजेपी ही गंभीर है और जल्द ही दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से निजात मिलेगी.

AAP के इन नेताओं और विधायकों ने खेली होली:
1. इन सबमें सबसे आगे रहे तुगलाकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें होली के दौरान वो जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
2. इसमें दिलीप पांडे का भी नाम है. सीलिंग का दंश झेल रहे व्यापारियों के हमदर्द बनने में दिलीप पांडे आगे रहे, लेकिन होली का मौका आया तो अपने ही मुखिया का किया वादा भूल गए.
3. ब्रिजेश गोयल आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के नेता हैं. होली के मौके पर ये जमकर रंगों में रंगे हुए नजर आए.
4. राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक विजेंदर गर्ग ने भी होली मानते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की.
5. किराड़ी से 'आप' विधायक ऋतुराज झा ने भी फेसबुक होली की शुभकामनाएं देते हुए कई तस्वीरें शेयर की.
6. मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी भी होली के रंगों में रंगे नजर आए.
उधर आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल ने होली मनाने पर सफाई दी. गोयल ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा 'हर साल मुख्यमंत्री धूम धाम से होली मनाते हैं लेकिन इस साल मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि वो सीलिंग के विरोध में होली नहीं खेलेंगे. इस साल मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन और तमाम विधायकों ने होली का आयोजन नहीं किया है. मेरे साले की पहली होली थी, उस वजह से करीबी रिश्तेदार मेरे घर आ गए और उन्होंने जबरदस्ती होली खेलने को कहा और मैं व्यक्तिगत वजहों से मना नहीं कर पाया, फिर कुछ देर के लिए पार्क में होली खेली'

सफाई में आगे उन्होंने कहा कि 'ट्रेड विंग की तरफ से होली मिलन का कोई आयोजन नहीं किया गया. ज्यादातर 99% विधायकों ने होली नहीं मनाई है लेकिन बाकी विधायकों ने पारिवारिक मजबूरी में होली खेली होगी. बीजेपी इस मुद्दे में न उलझे बल्कि केंद्र सरकार से कहकर अध्यादेश लाए और 10 लाख व्यापारियों को तुरंत राहत दिलाये. होली खेलने या नहीं खेलने से समस्या का समाधान नहीं है'
क्या ये मान लिया जाए कि आम आदमी पार्टी अपने ही मुखिया के किए वादों पर खरा नहीं उतरती है, या फिर आम आदमी पार्टी का कारोबारियों के साथ हमदर्दी का कंधा सिर्फ दिखावे का है?