scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू के कुल 530 मामले, अगस्त में सामने आए 477 मामले

दिल्ली नगरपालिका ने सोमवार को डेंगू से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त के तीसरे हफ्ते तक डेंगू के कुल 530 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले पांच साल के आंकड़ों के मुकाबले सबसे अधिक है.

Advertisement
X
दिल्ली में डेंगू का कहर
दिल्ली में डेंगू का कहर

दिल्ली नगरपालिका ने सोमवार को डेंगू से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त के तीसरे हफ्ते तक डेंगू के कुल 530 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले पांच साल के आंकड़ों के मुकाबले सबसे अधिक है.

अगस्त में डेंगू के सबसे ज्यादा 477 मामले
अगस्त महीने में डेंगू के सबसे ज्यादा 477 मामले सामने आए हैं, जबकी 17 अगस्त तक कम से कम 277 मामले सामने आए. एक जनवरी से 21 अगस्त के बीच 2014 में 28 मामले, 2013 में 96 मामले, 2012 में 11 मामले और 2011 में 60 मामले सामने आए थे. 2010 में इसी अवधि में 550 से अधिक मामले सामने आए थे.

आधिकारिक तौर पर दो मौतें
मच्छर से होने वाली इस बीमारी की वजह से आधिकारिक तौर पर दो मौतें हुई हैं, जबकि अगस्त के पहले हफ्ते में दस साल की एक लड़की की मौत को नगरपालिका इकाइयों ने डेंगू का संदिग्ध मामला बताया है. शहर की सभी नगरपालिकाओं की ओर से रिपोर्ट तैयार करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार दो मृतकों में इंद्रपुरी इलाके का एक तीन साल का लड़का शिवम और नरेला की रहने वाली 37 साल की महिला ममता रानी शामिल हैं. दोनों ही मामले उत्तर दिल्ली के हैं.

Advertisement

डेंगू का संदिग्ध मामला
गत पांच अगस्त को मणिपुर की रहने वाली दस साल की एक लड़की की तेज बुखार के बाद एम्स में मौत हो गई थी, जिसे डेंगू का संदिग्ध मामला बताया गया. लड़की की एलिसा जांच ना होने के कारण नगरनिगम मामले को आधिकारिक नहीं मान रहा.

उत्तर दिल्ली में डेंगू के अधिक मामले
दिल्ली नगरनिगम के नियमों के अनुसार डेंगू के कारण मरने वाले लोगों के आधिकारिक आंकड़े में केवल एलिसा जांच में पुष्टि किए गए मामलों को शामिल किया जाता है. दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों में उत्तर दिल्ली में सबसे अधिक 238, दक्षिण दिल्ली में 138 जबकि पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 38 मामले शामिल हैं.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement