देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत देने वाली भी खबरें आ रही हैं. हाल ही में एक 88 साल के बुजुर्ग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौटे. दुनिया में कोरोना के कोहराम के बीच वायुसेना के पूर्व अधिकारी 88 वर्षीय केएस जायसवाल लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने उनके ठीक होने पर खुशी जताई है.
उन्होंने ट्वीट किया, मुझे खुशी है कि 88 वर्षीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी केएस जायसवाल कोरोना महामारी से पूरी तरह से उबर चुके हैं. उनका साहस सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हम सौभाग्यशाली हैं कि वह हमारे राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं. मैंने वीडियो कॉल से उनसे बातचीत की है.
केएस जायसवाल में 27 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था. जब वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर आए तो मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
88-year-old Air Force veteran KS Jaiswal becomes the oldest person to defeat Covid-19.
MLA @raghav_chadha congratulates him over a video call, salutes his resilience and courage. https://t.co/kSw0yt3qab
— AAP (@AamAadmiParty) May 16, 2020
केएस जायसवाल हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं. गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा के मुताबिक, जायसवाल रोज सुबह-शाम दो घंटे योग करते हैं. संयमित जिंदगी जीते हैं. खानपान का खास ख्याल रखते हैं. नतीजा यह है कि इस उम्र में भी वो पूरी तरह से निरोग हैं.इससे पहले दिल्ली के लोकनायक अस्पताल से भी 76 वर्षीय मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि बुजुर्गों को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा है. मरने वालों में बहुत बड़ी तादाद ज्यादा उम्र के लोगों की है. कमजोर इम्यून सिस्टम और दूसरी बीमारियां बुजुर्गों को कोरोना का आसान शिकार बना रही हैं. लेकिन कुछ ऐसे बुजुर्ग भी हैं जो इस महामारी को मात भी दे रहे हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें