scorecardresearch
 

81 फीसदी लोग चाहते हैं कि दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा: सर्वे

दिल्ली के 81 फीसदी लोग दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं. 'सी वोटर' के सर्वे में यह खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, 81 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर आज जनमत संग्रह हो जाए तो वह पूर्ण राज्य के पक्ष में वोट डालेंगे.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली के 81 फीसदी लोग दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं. 'सी वोटर' के सर्वे में यह खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, 81 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर आज जनमत संग्रह हो जाए तो वह पूर्ण राज्य के पक्ष में वोट डालेंगे.

इस सर्वे में 3000 से ज्यादा दिल्लीवासियों से उनकी राय ली गयी. उनमें बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने वाले भी लोग शामिल थे. हर जाति, वर्ग, लिंग के लोगों ने पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया.

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में शहरी विकास विभाग से इस मांग पर जनमत संग्रह कराने की मांग की थी लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही इस कदम की आलोचना की थी.

 

Advertisement
Advertisement