scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने की 6 और उम्मीदवारों की घोषणा

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल के अंत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल और कांग्रेस व बीजेपी के पूर्व नेताओं समेत छह उम्मीदवारों के नामों की बुधवार को घोषणा की.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल के अंत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल और कांग्रेस व बीजेपी के पूर्व नेताओं समेत छह उम्मीदवारों के नामों की बुधवार को घोषणा की.

इसके साथ ही पार्टी के कुल उम्मीदवारों की संख्या 40 हो गई है. पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने पूर्वोत्तर दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से संजीव झा को उतारने का फैसला किया है, जबकि दिल्ली पुलिस के पूर्व कांस्टेबल मुंडका विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान उनके संपर्क में आने के बाद नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

द्वारका से ‘आप’ ने रवि सूर्यन को उतारने का फैसला किया है. वह बीजेपी से जुड़े हुए थे और युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे. वह बीजेपी किसान मोर्चा के प्रभारी भी रह चुके हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अनिल कुमार वाजपेयी गांधीनगर सीट से उम्मीदवार होंगे. वहीं, करोलबाग सुरक्षित सीट से अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी विशेष रवि और जनकपुरी से राजेश ऋषि को उम्मीदवार बनाएगी. नरेंद्र सेजवाल मेहरौली से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement