scorecardresearch
 

बिगड़ेगा महीने का बजट, महंगी होगी चीनी

सरकार ने चीनी मिलों की मदद करने के लिए चीनी पर लगने वाले आयात शुल्क में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है, जिससे चीनी की कीमतें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
X
महंगी होगी चीनी
महंगी होगी चीनी

आपका महीने का बजट और बिगड़ने वाला है. सरकार ने चीनी मिलों की मदद करने के लिए चीनी पर लगने वाले आयात शुल्क में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है, जिससे चीनी की कीमतें बढ़ सकती हैं.

सरकार को उम्मीद है कि ऐसा करने से मुश्किल वक्त से गुजर रही चीनी मिलों को कुछ राहत मिलेगी और गन्ना किसानों को देने वाली 9000 करोड़ रुपये की बकाया राशि को चुकाने में उन्हें मदद मिलेगी. लेकिन सरकार के इस फैसले का असर आम लोगों पर पड़ सकता है और आने वाले वक्त में चीनी की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.

इस मामले को लेकर प्रमुख अर्थशास्‍त्री एस पी शर्मा का कहना है कि इंडस्ट्री को इसका फायदा होगा ही लेकिन कंज्यूमर को थोड़ी अवधि में नुकसान हो सकता है. इम्पोर्ट बढ़ने के साथ-साथ चीनी की कीमत भी बढ़ सकती है.

अब इसका साफ मतलब है कि इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने का सीधा असर आपकी और हमारी जेब पर भी पड़ेगा और कीमतें बढ़ने के कारण चीनी की मिठास आने वाले वक्त में फीकी पड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement