दिल्ली के मसूदपुर गांव में एक 23 साल के मजदूर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के पिलशी गांव निवासी उदय भान के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शनिवार रात उस वक्त घटना की सूचना मिली जब मृतक का बड़ा भाई हेतराम घर लौटा और उसने भाई को पंखे से लटका हुआ पाया. पुलिस के अनुसार PCR कॉल के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का शव छत के पंखे से एक मफलर की सहायता से लटका हुआ था. इसके बाद उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, उदय भान और उसका भाई हेतराम लगभग 45 से 50 दिन पहले ही दिल्ली आए थे. दोनों मसूदपुर क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थल पर मज़दूरी का कार्य कर रहे थे. उदय भान रात की शिफ्ट में काम करता था जबकि उसका भाई दिन में.
पुलिस जांच में सामने आया कि शुक्रवार की शाम जब हेतराम काम से घर लौटा तो उसने खिड़की से देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ है. घर अंदर से बंद था, और उसने तुरंत पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तुड़वाया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया था. शुरुआती जांच में किसी तरह की जबरदस्ती, संघर्ष या बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. किसी साजिश की आशंका नहीं जताई गई है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मौके से न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही परिवार वालों को किसी तरह की अनहोनी की आशंका थी. उदय भान का परिवार इस दुखद घटना से सदमे में है.