scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR: 2 सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में जाकिर हुसैन रोड पर गुरुवार रात सड़क हादसे में 1 व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी.

Advertisement
X
कार हादसा
कार हादसा

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में जाकिर हुसैन रोड पर गुरुवार रात सड़क हादसे में 1 व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी.

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. दिल्ली के कृष्णा नगर का वर्मा परिवार अपनी i-10 कार से देर रात इटावा मैनपुरी स्थित शीतला माता के दर्शन कर लौट रहा था.

बताया जा रहा है कार 170 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी. ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स सिटी के नजदीक पहुंचते ही कार ने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक किया इसी चक्कर में कार और ट्रक की बराबर से भिडंत हो गई. भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए.

कार में 6 लोग सवार थे. जिसमें दो महिलाओं और एक पुरुष की तत्काल मौत हो गई. वहीं 3 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इनमें से एक आईसीयू में है.

घायल तीन लोगों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शव को किसी तरह कार के बाहर निकाला जा सका.

Advertisement

वहीं जाकिर हुसैन रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. ऑडी कार में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से ऑडी का संतुलन बिगड़ गया. उसके बाद वो बगल से गुजर रही होंडा जैज कार से जा भिड़ी.

होंडा जैज कार में 4 लोग सवार थे, उसमें से कार चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement