scorecardresearch
 

दिल्ली: यमुना नदी में दो युवकों ने लगाई मौत की छलांग, घरेलू विवाद बनी वजह

दिल्ली में यमुना नदी में कूदकर दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. कृष्णा नगर निवासी 46 साल के विक्की कपूर ने पारिवारिक विवाद के चलते नदी में छलांग लगा दी जबकि 21 साल के समीर ने नशे की हालत में स्कूटर सहित यमुना में कूदकर जान दे दी. दोनों मामलों में शव बरामद कर लिए गए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
गोमती नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत
गोमती नदी में डूबने से दो दोस्तों की मौत

दिल्ली में यमुना नदी के अलग-अलग हिस्सों से दो आत्महत्या के मामलों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. 48 घंटे के भीतर दो लोगों ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. 

पहला मामला बुधवार को सामने आया जब पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले 46 साल के शख्स विक्की कपूर ने घरेलू विवादों से परेशान होकर ईस्ट दिल्ली बोट क्लब के पास यमुना में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद दिल्ली फायर सर्विस, बोट क्लब और स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. देर रात विक्की का शव नदी से बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में कोई साजिश या आपराधिक एंगल नहीं मिला है और परिवार को सूचना दे दी गई है.

दूसरा मामला गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे मयूर विहार स्थित चिल्ला यमुना खादर इलाके से सामने आया. 21 साल के युवक समीर ने अपने स्कूटर सहित यमुना में छलांग लगा दी. समीर के साथ उसका दोस्त नाज़िम भी मौजूद था, जिसने पुलिस को बताया कि समीर नशे की हालत में था और अजीब व्यवहार कर रहा था. नदी किनारे पहुंचने से लगभग 50 मीटर पहले समीर ने नाज़िम को स्कूटर से उतरने को कहा और फिर सीधे पानी में कूद गया.

Advertisement

स्थानीय लोगों और नाज़िम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फायर विभाग और गोताखोरों की मदद से कुछ ही देर में समीर का शव और स्कूटर बरामद कर लिया गया. समीर को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके पिता को सौंप दिया गया.

पुलिस के अनुसार, समीर पूर्व में भी आत्मघाती व्यवहार कर चुका था. दोनों ही मामलों में पुलिस को अब तक किसी भी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं और आगे की जांच जारी है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement