दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निगम के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्कूलों में कैमरे लगाने के लिए दिल्ली सरकार से 25 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन करने को कहा गया है.
एसडीएमसी की शिक्षा समिति के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘मिड डे मील की रसोइयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाला पहला नगर निगम बनने के बाद अब हम अपने सभी स्कूलों में कैमरे लगाने की योजना बना रहे हैं.’
उपाध्याय ने कहा कि निगम ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.