शनिवार को दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर बदरीश दत्त ने गुड़गांव स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली. मौके से उनका सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद किया गया है. स्पेशल सेल में इंस्पेक्टर बदरीश दत्त के फ्लैट से एक लड़की का भी शव मिला है.
रिवॉल्वर गीता शर्मा के हाथ में थी. इसकी वजह से ये माना जा रहा है कि गीता शर्मा ने पहले इंस्पेक्टर को गोली मारी और फिर खुदकुशी कर ली.
गीता शर्मा को दिल्ली पुलिस ने होम मिनिस्ट्री के फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था. गीता एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाती थी.
बदरीश दत्त स्पेशल में करीब दस साल से तैनात थे. दत्त कई एंटी टेरर ऑपरेशन का हिस्सा थे. इनमें संसद पर हमला, बाटला हाउस एंनकाउंटर और इंडियन मुजाहीद्दीन के मॉड्यूल का पता लगाने जैसे बड़े ऑपरेशन शामिल थे. दत्त को परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है.