न्यू सीलमपुर इलाके में पूर्व निगम पार्षद रजिया सुल्ताना के भाई सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद कई बार पत्थर से सिर पर भी वार किया गया.
गुरुवार रात पांच हथियार बंद बदमाश सलीम के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घायल सलीम को जी टी बी अस्पताल में भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गोली लगने से सलीम की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने फायरिंग के बाद सलीम पर एक भारीभरकम पत्थर से भी वार किया. सलीम न्यू सीलमपुर इलाके की पूर्व निगम पार्षद रजिया सुल्ताना का भाई था. उस पर कई केस दर्ज थे और वो हाल ही में जेल से छूट कर आया था.
पुलिस इस वारदात को आपसी रंजिश का मामला मानकर चल रही है. सलीम का परिवार आरिफ नाम के शख्स पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा रहा है. फिलहाल सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सीलमपुर थाने से 100 कदम की दूरी पर हुई इस वारदात से दिल्ली पुलिस पुलिस के सुरक्षा के दावों की भी कलई खुल गई है.