scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या... दिल्ली के 2 पुलिसवालों के नाच-गाने का वीडियो वायरल

2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 1/7

दिल्ली पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल का गाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. ड्यूटी के दौरान पुरुष कांस्टेबल अपनी साथी महिला हेड कांस्टेबल के पास खड़ा होकर गाना गा रहा है और महिला पुलिसकर्मी भी उसके गाने पर कुछ हरकत करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 2/7

वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को नोटिस थमा दिया गया है और 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. नोटिस में लिखा है कि ड्यूटी पर तैनात होकर गाना गाने के लिए आप लोगों पर क्या एक्शन लिया जाए इसका जवाब दें. 

2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 3/7

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में तैनात कांस्टेबल और महिला हेड कांस्टेबल शशि का है. वीडियो हाल ही के लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान बनाया गया था. वीडियो में कांस्टेबल विवेक माथुर ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था.

Advertisement
2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 4/7

डीसीपी उषा रंगनानी द्वारा दोनों को नोटिस दिया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि कांस्टेबल विवेक ने मास्क नहीं पहना हुआ है और दोनों पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया है. ऐसे में दोनों का आचरण उनकी ड्यूटी के दौरान गैर पेशेवर मालूम होता है.

2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 5/7

15 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो कर्तव्यों में लापरवाही और उपेक्षा के जैसा है. इसलिए दोनों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. 

 2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 6/7

दोनों पुलिसकर्मियों को नोटिस का जवाब 15 दिन के अंदर देने को कहा गया है. अगर दोनों पुलिसकर्मी तय समय के अनुसार नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो  मामले में एकतरफ निर्णय लिया जाएगा.

2 पुलिसकर्मियों के डांस-गाने का वीडियो वायरल
  • 7/7

दोनों के पुलिसकर्मियों को नोटिस देने के बाद लोग ट्विटर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि पुलिसकर्मी बहुत मेहनत करते हैं उन्हें भी थोड़ा मस्ती करने का हक है, इस वीडियो को स्ट्रेस बस्टर के तौर पर लेना चाहिए. कुछ का मानना है कि इन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement