पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं. सूर्य और शनि का संबंध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. कल यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इस मौके पर पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें वो गायों को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं जब पीएम मोदी का गौ-प्रेम और उनको गौ-सेवा करते देखा गया हो. इससे पहले बीते साल जब वो वारंगल शहर में भद्रकाली मंदिर पहुंचे थे, तब भी उनको गौ-सेवा करते देखा गया था.
इस दौरान उन्होंने गौशाल में मौजूद गायों को घास और चारा खिलाया था. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मंदिर के पुजारियों ने भी गायों को चारा खिलाया था.
गौसेवा करने के बाद वो मंदिर में भीतर दाखिल हुए थे. वहीं, आज यानी 14 जनवरी को गायों को चारा खिलाते हुए पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.