इस वीडियो में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सरकारी धान संग्रहण केंद्र से 26 हजार क्विंटल धान गायब मिलने का मामला सामने आया है. अधिकारियों का दावा है कि ये धान चूहे और दीमक खा गए हैं, जिसकी कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि यह बात समझना मुश्किल है क्योंकि एक चूहा दिन में मात्र 15 से 20 ग्राम धान ही खा सकता है. इस हिसाब से इतने बड़े नुकसान के लिए असंभव संख्या में चूहे लगेंगे.