सरकारें अक्सर कागजों पर सभी के लिए मुफ्त आवास उपलब्ध कराने की बात करती हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के रायपुर के तातिबंध इलाके में इन योजनाओं की हकीकत बहुत अलग और भयावह है. इस वीडियो में उन समस्याओं और चुनौतियों को दिखाया गया है जो मुफ्त आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में सामने आ रही हैं. इसका उद्देश्य लोगों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराना और सरकार की नीतियों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाना है। मुफ्त आवास की इस योजना का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर यह जानकारी प्रस्तुत की गई है कि योजनाओं का लाभ किस प्रकार सीमित होता जा रहा है और जनता को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह कितना गंभीर है.