जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में काउंटर इंटेलिजेंस ने आतंकवाद से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी की है. ये छापेमारी जैश आतंक मॉड्यूल की जांच में मिले सुरागों पर आधारित है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा समेत कुल छह नक्सली मारे गए हैं.