छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति का खुलासा हुआ है. करोड़ों रुपये में खरीदी गई 400 एंबुलेंस 15 महीने से खड़ी हैं और धूल फांक रही है, जबकि गरीब गर्भवती महिलाओं को टोकरी में अस्पताल जाना पड़ रहा है. अंबिकापुर के एक गांव में एक गर्भवती महिला को टोकरी में ले जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वहीं, राजधानी रायपुर में भी सैकड़ों एंबुलेंस धूल फांक रही हैं.