scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में युवक पर हाथी ने अचानक किया हमला, कुचलकर ले ली जान

छत्तीसगढ़ के कोरबा में 22 साल के युवक पर जंगल में हाथी ने अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हाथी ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया. घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों को वन विभाग ने तत्काल 25 हजार रुपये की मदद दी है. पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा. राज्य के उत्तरी क्षेत्रों खासतौर पर रायगढ़, कोरबा, सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जैसे जिले में हाथी के हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक 22 साल के युवक को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की है, जब पीड़ित युवक रामदयाल गोंड शौच के लिए जंगल की ओर गया था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र में कुम्हारिसानी-छिरहापानी गांव के पास यह घटना हुई. कटघोरा वनमंडल अधिकारी कुमार निशांत ने जानकारी दी कि मृतक रामदयाल गोंड छिरहापानी गांव का निवासी था. वह रोज़ाना की तरह सुबह जंगल की ओर गया था, तभी वहां मौजूद एक जंगली हाथी से उसका सामना हो गया. अचानक हाथी ने हमला कर दिया और रामदयाल को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वन अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25,000 रुपये दे दिए गए हैं. बाकी 5.75 लाख की मुआवजा राशि जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष एक गंभीर समस्या बन चुका है, खासकर राज्य के उत्तरी क्षेत्रों रायगढ़, कोरबा, सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जैसे जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं.

वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच सालों में राज्य में लगभग 320 लोगों की हाथी हमलों में मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है कि मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement