scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के पहले CM की पार्टी का कांग्रेस में होगा विलय? रेणु जोगी ने लेटर लिखकर जताई इच्छा

जेसीसी की नेता और पूर्व सीएम की पत्नी रेणु जोगी के एक पत्र से इसको लेकर हलचल तेज हो गई है. रेणु जोगी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर समान विचारधारा के आधार पर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है.

Advertisement
X
JCC नेता रेणु जोगी ने कांग्रेस के साथ जाने की जताई इच्छा. (फाइल फोटो)
JCC नेता रेणु जोगी ने कांग्रेस के साथ जाने की जताई इच्छा. (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) का विलय कांग्रेस पार्टी में हो सकता है. दरअसल, जेसीसी की नेता और पूर्व सीएम की पत्नी रेणु जोगी के एक पत्र से इसको लेकर हलचल तेज हो गई है. रेणु जोगी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर समान विचारधारा के आधार पर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है.

कांग्रेस को लिखा लेटर

18 दिसंबर को रेणु जोगी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, जेसीसी और कांग्रेस की विचारधारा मिलती है. हमारी कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि हमारी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया जाए. हमारी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर सभी पदाधिकारी और सदस्य कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.

c

भूपेश बघेल के खिलाफ लड़ा था चुनाव

बता दें कि जेसीसी अध्यक्ष अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से चुनाव मैदान में थे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कांकेर में IED डिफ्यूजन के दौरान BSF जवान घायल, रायपुर दौरे पर हैं गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि पिछले साल हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. भाजपा ने यहां 90 में से 54 सीटों पर बाजी मारी थी. बहुमत का आंकड़ा 46 था. कांग्रेस से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement