छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 4 दिसंबर को हुए एक पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रविवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नाइमेड क्षेत्र के मोसला-दुर्धा गांव के पास के जंगल से की है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सन्नू कोर्सा उर्फ गुट्टा (45) और पंडरू उर्सा (35) के रूप में हुई है. सन्नू कोर्सा नक्सलियों की मोसला जनताना सरकार स्क्वॉड का प्रमुख है और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं, पंडरू उर्सा मिलिशिया प्लाटून का डिप्टी कमांडर है.
पूर्व सरपंच की हत्या में थे शामिल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कडेर पंचायत के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम की 4 दिसंबर को उनके खेत से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे छोड़कर आरोप लगाया था कि सरपंच ने क्षेत्र में पुलिस कैंप स्थापित करने में मदद की थी. पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सलियों को जंगल से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में उन्होंने सरपंच की हत्या में शामिल अन्य नक्सलियों के बारे में जानकारी दी है. पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है.
बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है. डीआरजी और स्थानीय पुलिस की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और नक्सलियों के ठिकानों को निशाना बना रही है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नक्सली लोगों या समुदाय को डराने-धमकाने और हत्या करने के लिए ऐसी हिंसक गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं.