scorecardresearch
 

सुकमा में 21 लाख के इनामी तीन नक्सली गिरफ्तार, शिक्षक की हत्या में थे शामिल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने 21 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों पिछले साल एक शिक्षक की हत्या में शामिल थे. गोंडपल्ली गांव से पकड़े गए इन माओवादियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम की उम्मीद जताई जा रही है. पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनके सिर पर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इन तीनों पर पिछले साल एक "शिक्षक" की निर्मम हत्या का आरोप है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान डोडी पोड़िया (36), डोडी पांडू (18) और डोडी नंदू (28) के रूप में हुई है. ये सभी जगारगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उनके पैतृक गांव गोंडपल्ली से पकड़े गए. यह कार्रवाई CRPF की 165वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने की.

डोडी पोड़िया माओवादियों के प्लाटून पार्टी कमेटी का सदस्य है, जबकि डोडी पांडू पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की कंपनी नंबर 10 का सदस्य है. दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. वहीं, डोडी नंदू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

पुलिस ने जानकारी दी कि इन तीनों नक्सलियों का नाम 13 सितंबर 2023 को गोंडपल्ली गांव में शिक्षा दूत डोडी अर्जुन (25) की हत्या में सामने आया था. अर्जुन को नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पहले बेरहमी से पीटा और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.

Advertisement

गिरफ्तार नक्सलियों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है और उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी इलाके में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement