scorecardresearch
 

आजादी के बाद छत्तीसगढ़ के 41 गांव पहली बार मनाएंगे गणतंत्र दिवस, वजह है बेहद खास

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के माओवाद मुक्त 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा. आजादी के बाद ये पहला मौका होगा. सुरक्षा कैंप, माओवादी प्रभाव के कमजोर होने और सरकारी योजनाओं की पहुंच से यह बदलाव संभव हुआ है. इसे शांति, लोकतंत्र और विकास की बड़ी जीत माना जा रहा है.

Advertisement
X
(Photo: Representational)
(Photo: Representational)

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए 41 गांवों में इस बार पहली बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा. आजादी के बाद ये पहला मौका होगा. यह कदम ‘रेड टेरर’ के अंत और शांति व विकास की शुरुआत को दर्शाता है. इन 41 गांवों में से 13 बीजापुर जिले में, 18 नारायणपुर में और 10 सुकमा जिले में स्थित हैं. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी.

दशकों बाद राष्ट्रीय उत्सव में भागीदारी
आईजी सुंदरराज ने कहा कि 76वां गणतंत्र दिवस बस्तर संभाग के इन गांवों में पहली बार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. ये गांव दशकों तक राष्ट्रीय आयोजनों से कटे रहे, लेकिन अब लोकतांत्रिक और संवैधानिक भावना से जुड़ रहे हैं.

सुरक्षा कैंप बने बदलाव की वजह
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इन इलाकों में सुरक्षा कैंप स्थापित होने से स्थानीय लोगों में भरोसा लौटा है, शासन-प्रशासन मजबूत हुआ है और लोगों में देश से जुड़ाव की भावना पैदा हुई है.

पिछले साल भी 13 गांवों में फहराया था झंडा
आईजी ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को 13 गांवों में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था. अब इन्हें मिलाकर कुल 54 गांव ऐसे हो जाएंगे, जहां पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.

Advertisement

वरिष्ठ माओवादी नेताओं के मारे जाने से कमजोर पड़ा प्रभाव
सुंदरराज के मुताबिक, अभुजमाड़ और नेशनल पार्क क्षेत्र में बसवराजू, के. रामचंद्र रेड्डी, सुधाकर, कट्टा सत्यनारायण रेड्डी जैसे वरिष्ठ माओवादी नेताओं के निष्प्रभावी होने से उग्रवाद कमजोर पड़ा है और डर की जगह शांति व विकास ने ले ली है.

संविधान और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक
आईजी ने कहा कि इन गांवों में गणतंत्र दिवस का आयोजन संविधान, लोकतंत्र और कानून के शासन की जीत का प्रतीक है. सुरक्षा कैंपों के जरिए ‘नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव)’ योजना के तहत खासकर आदिवासियों तक सरकारी योजनाएं और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं.

राज्यभर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य में गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्यपाल रमेन डेका रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में झंडारोहण करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर में तिरंगा फहराएंगे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव बस्तर और विजय शर्मा सरगुजा में कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement