scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में STF का जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में STF का एक जवान शहीद हो गया है. रविवार देर रात तक सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. जिस दौरान एनकाउंटर के समय एसटीएफ के जवान सलद उपाध्याय घायल हुए थे.

Advertisement
X
नक्सलियों का शिकार हुआ एसटीएफ का जवान
नक्सलियों का शिकार हुआ एसटीएफ का जवान

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में STF का एक जवान शहीद हो गया है. रविवार देर रात तक सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. जिस दौरान एनकाउंटर के समय एसटीएफ के जवान सलद उपाध्याय घायल हुए थे.

कुल तीन जवान हुए थे घायल
आपको बता दें कि रविवार को बीजापुर में मुठभेड़ की दो घटनाएं हुई थी, जिसमें कुल तीन जवान जख्मी हुए थे. स्थानीय पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई मुठभेड में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं शाम में हुई एक अन्य मुठभेड़ में विशेष कार्यबल का एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं जिले के बसागुडा क्षेत्र की हैं

बताया जा रहा है कि वहां पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा था. डीआईजी ने कहा कि सुरक्षा कर्मिर्यों की टीम जब बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर रायगुंडम गांव के जंगलों की ओर आगे बढ़ रही थी तभी सशस्त्र नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने कहा कि गोलीबारी बढ़ती देख नक्सली तुरंत ही घटनास्थल से फरार हो गए.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये थे, जिसके बाद से ही नक्सलियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की मांग उठ रही है.

Advertisement
Advertisement