scorecardresearch
 

'हंगामा है क्यों बरपा...' गजल गाता रहा मरीज, डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Chhattisgarh) स्थित सुयश हॉस्पिटल में एक मरीज ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान पूरे होश में हंगामा है क्यों बरपा गजल गुनगुनाता रहा. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग हैरत जता रहे हैं कि बिना बेहोशी के मरीज ब्रेन सर्जरी के दौरान गजल गा रहा है.

Advertisement
X
मरीज की सर्जरी करते डॉक्टर.
मरीज की सर्जरी करते डॉक्टर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रायपुर के छत्तीसगढ़ के अस्पताल का मामला
  • सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो

Chhattisgarh News: दुनिया में तमाम लोग बीमारी से हार जाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur Chhattisgarh) में एक ऐसी ही मिसाल देखने को मिली है. रायपुर के हॉस्पिटल में एक मरीज की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की गई. वह मरीज सर्जरी के दौरान गुलाम अली की गजल 'हंगामा है क्यों बरपा...' गुनगुनाता रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में एक मरीज ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने पहुंचा था. यह मरीज गाना गाते हुए ऑपरेशन थिएटर में दाखिल हुआ और गाना गाते-गाते सर्जरी कराई. मरीज ने सर्जरी के दौरान 'हंगामा क्यों है बरपा' गजल गाई तो इस पूरे घटनाक्रम को हॉस्पिटल प्रबंधन ने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. इसमें मरीज पूरे होश में ऑपरेशन के दौरान गजल गाता रहा. आधुनिक तकनीक से किया गया यह ऑपरेशन चर्चा का विषय बना हुआ है.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः क्या खाने से हारता है कैंसर? एक्ट्रेस छवि मित्तल ने बताया कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट

वीडियो देख लोग हैरत में पड़ गए कि मरीज ने अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के भीतर गाना गाते-गाते ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी पूरी कराई.

Advertisement
डॉ. राहुल आहलूवालिया.
डॉ. राहुल आहलूवालिया.

इस मामले को लेकर सुयश हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल आहलूवालिया ने कहा कि इस पद्धति के इलाज में मरीज को किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है. ब्रेन ट्यूमर के मरीज को भी किसी भी तरह का दर्द नहीं हुआ. उसका सफलतापूर्वक इलाज कर दिया गया है. इस तकनीक में मरीज को बिना बेहोश किए शरीर के ऑपरेशन वाले हिस्से का इलाज किया जाता है.

रिपोर्टः महेंद्र नामदेव

Advertisement
Advertisement