scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर कल्लूरी को उनकी बहन देंगी जिंदगी का तोहफा

रक्षा बंधन के मौके पर एक बहन अपने भाई की जान को नई जिंदगी देने के लिए अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया. छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी और बस्तर के चर्चित पूर्व IG एसआरपी कल्लूरी को किडनी ट्रांसप्लांट होने वाली है.

Advertisement
X
रक्षाबंधन के मौके पर आरएसपी कल्लूरी को बहन देगी किडनी
रक्षाबंधन के मौके पर आरएसपी कल्लूरी को बहन देगी किडनी

रक्षाबंधन के मौके पर एक बहन अपने भाई की जान को नई जिंदगी देने के लिए अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया. छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी और बस्तर के चर्चित पूर्व IG एसआरपी कल्लूरी को किडनी ट्रांसप्लांट होने वाली है.  राखी के मौके पर उनकी बहन उन्हें तोहफे में अपनी किडनी दे रही है.

दरअसल  कल्लूरी की  किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया काफी पहले से शुरू हो चुकी थी, लेकिन ऑपरेशन का मौका आया राखी के त्योहार पर.  अपने भाई की हिफाजत के लिए तोहफा देने वाली बहन का नाम है डॉक्टर अनुराधा. एसआरपी  कल्लूरी की दोनों किडनी खराब है. उनकी जान बचाने के लिए उनके किडनी का ट्रांसप्लांट करना बेहद जरूरी है. रक्षाबंधन पर यू तो हमेशा भाई ही बहन को तोहफा देता है. उसकी हिफाजत का वादा करता है. लेकिन इस राखी पर एख छोटी बहन ही अपने आईपीएस भाई को नई जिंदगी देने के लिए खुद तोहफा देने जा रही है.

Advertisement

डॉक्टर अनुराधा ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा सामने आए. मेरे भाई के किडनी ट्रांसप्लांट की जब जरूरत थी, तो मैंने तत्काल फैसला कर लिया कि मैं उन्हें किडनी दूंगी.

IG एसआरपी कल्लूरी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है. इसी महीने 9 अगस्त को ट्रांसप्लांट को लेकर एक कमेटी बैठेगी, जो किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में निर्णय लेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 13 अगस्त को किडनी ट्रांस्प्लांट की प्रक्रिया शुरू होगी और14 अगस्त को ऑपरेशन होगा. इसके बाद कल्लूरी करीब 3 महीने तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उनके सीने दर्द की शिकायत पर बस्तर से विशाखापट्नम ले जाया गया थे, उस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हार्ट सर्जरी की थी. तब बताया गया था कि उनके किडनी का भी उपचार किया गया है, लेकिन वो सफल नहीं हो सका.

 

Advertisement
Advertisement