scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: जनसुनवाई में आया था किसान, हार्ट अटैक से हो गई मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जनसुनवाई के दौरान हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हो गई. किसान कंपनी की जनसुनवाई में आया था. पुलिस का कहना है कि मृतक किसान अपने बेटे के साथ पेशी में गया था और लौटते समय उसकी मौत जन सुनवाई स्थल के पास हो गई. किसान की मौत के बाद जनसुनवाई स्थल पर उसके साथी काफी आक्रोशित हो गए. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के कुनकुनी में शुक्रवार की दोपहर मेसर्स सालासर स्टील पावर लिमिटेड (Salasar Steel & Power Ltd) के जनसुनवाई के दौरान हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हो गई. किसान कंपनी की जनसुनवाई में आया था. पुलिस का कहना है कि मृतक किसान अपने बेटे के साथ पेशी में गया था और लौटते समय उसकी मौत जनसुनवाई स्थल के पास हो गई. किसान की मौत के बाद जनसुनवाई स्थल पर उसके साथी काफी आक्रोशित हो गए. लोगों ने पुलिस व प्रशासन पर उद्योगपतियों का साथ देने का आरोप लगाया. 

जानकारी के अनुसार मृतक किसान का नाम गौरीशंकर पटेल है और वह खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा का निवासी है जो अपने गांव वालों के साथ आज सुबह 11 बजे से ही उद्योग की जनसुनवाई में शामिल होने के लिये गया था और जनसुनवाई के दौरान वह कुर्सी पर बैठा हुआ था, और अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गया. उसके गिरते ही पुलिस ने उसे तत्काल उठाकर अस्पताल भेज दिया. हालांकि उसकी मौत पहले ही हो गई थी. 

क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में बढ़ते उद्योगों के चलते प्रदूषण की मार से जिले के लोग खासे परेशान हैं और जनसुनवाई के दौरान विरोध के स्वर भी मुखर करते हैं, लेकिन भारी विरोध के बावजूद जिले में नये उद्योगो की संख्या बढ़ रही है. जन चेतना मंच व पर्यावरण प्रेमी राजेश त्रिपाठी बताते हैं कि जिले में बढ़ते प्रदूषण से खेत खलिहान तो नष्ट हो ही रहें है साथ ही साथ जलवायु में भी बड़ा परिवर्तन आया है. जिससे लोगों में सांस व ब्रोंकाईटिस जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि आज Salasar Steel & Power Ltd की जनसुनवाई के दौरान भी खरसिया विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोग विरोध के लिये जुटे थे और इसी दौरान मृतक गौरीशंकर पटेल भी वहां कुर्सी पर बैठकर अपने साथियों के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और वह कुर्सी से गिर पड़ा. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement