scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ खनन मामले में ईडी ने IAS अधिकारी समेत तीन को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खनन मामले में ईडी ने एक आईएएस अधिकारी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. ईडी ने पूछताछ के बाद इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल, समीर विश्नोई (आईएएस अधिकारी) और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय

छत्तीसगढ़ खनन मामले में ईडी ने एक आईएएस अधिकारी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. ईडी ने पूछताछ के बाद इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल, समीर विश्नोई (आईएएस अधिकारी) और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. आईएएस अधिकारी के आवास से नकद भी बरामद किया गया है.

बता दें कि दो दिन पहले ही मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने  छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. ED ने इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की अलग अलग टीमों ने मंगलवार सुबह 5 बजे से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी थी.

तीन महीने पहले ही केंद्रीय आयकर विभाग ने सूर्यकांत तिवारी, मुख्यमंत्री भुपेश बधेल की करीबी सौम्या चौरसिया जैसे बहुचर्चित लोगों के यहां लंबी कार्यवाही को अंजाम दिया था. उसी समय से केंद्रीय एजेंसी के राडार में छत्तीसगढ के कई बड़े आईएएस अधिकारी व कुछ कोयला कारोबारी, जो कोयला परिवहन से जुड़े थे, वे लोग नजर में आ चुके थे.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय आयकर विभाग के द्वारा कई चौंकाने वाले तथ्यों की स्क्रूटनिंग कर ईडी को दी गई. जिस पर ईडी ने बहुत सुनियोजित तरीके से इन बड़े नामों को अपने रडार में रखे रहा. जैसे- जैसे समय बीतते गया वैसे- वैसे इन लोगों को लगा कि अब मामला शांत हो गया है लेकिन इनकी छोटी से छोटी गतिविधियों पर केंद्रीय एजेंसी की इतनी पैनी नजर थी कि ये अधिकारी व कारोबारी भांप भी नहीं सके और ईडी के जाल में बुरी तरह से फंस गए.

Advertisement

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कोयले की काली कमाई खासकर प्रति टन 25 रूपए की वसूली का ये मामला अभी तक की जांच में 450 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि ये तो मात्र कोयले की वसूली के खेल का पर्दाफाश हो रहा है जिसके एक हजार करोड़ तक के भी पहुंचने की संभावना है. वहीं शराब और रेत इसमें शामिल नहीं है. यदि वो भी इसमें जुड़ेगा तो आंकड़े की कल्पना करना भी मुश्किल काम होगा. साथ- साथ कुछ माइनिंग के अलावा फर्जी जमीन मुवायजा भी इस जांच में शामिल हैं.

सूत्रों की माने तो  अभी कुछ ऐसे बड़े नामों का खुलासा भी हो सकता है जो बेहद चौंकाने वाले होंगे, इसमें राजनेता समेत कुछ नौकरशाह भी शामिल हैं.

इनपुट- नरेश शर्मा

 

Advertisement
Advertisement