केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कांस्टेबल ने छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल के शिविर में अपने सर्विस हथियार से गोली मार कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप ने बताया कि सीआरपीएफ के 111 बटालियन के कांस्टेबल सतीश कुमार (40 साल) ने दंतेवाड़ा स्थित बटालियन के शिविर में अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली.
कुमार के सहकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर उन्होंने कांस्टेबल को खून से लथपथ देखा. कश्यप ने बताया कि कुमार को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुमार तमिलनाडु का रहने वाला था. अधिकारी का कहना है कि कांस्टेबल द्वारा ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.