छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में भूख से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर हेमंत तंवर का कहना है कि मृतक के पेट में अन्न का एक दाना भी नहीं था.
संदेहास्पद परस्थितियों में 50 साल के अज्ञात की मौत के बाद उसका शव तुरंत दफनाया जाना और पहचान के लिए कपड़ों को थाने में रखना भी संदेहास्पद है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस मामले में बिलासपुर के कलेक्टर से इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है. हाल ही में सरगुजा में भी भूख से एक बच्चे की मौत हो गई थी और यह मामला अभी चर्चा में है.
पेंड्रा में बुधवार को दोपहर सारथी वार्ड में बेहोशी के हालत में एक व्यक्ति मिला था, जिसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन स्ट्रेचर पर लिटाते ही उसकी मौत हो गई. मृतक काफी कमजोर दिखाई दे रहा था और उसका पेट भी सिकुड़ा हुआ था. मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर हेमंत तंवर का कहना है कि मृतक के पेट में अनाज नहीं मिला और न ही किसी अन्य खाद्य पदार्थ का कोई अंश ही मिला है.
मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा गया है. उसकी विस्तृत जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
पेंड्रारोड थाना के निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक कौन था, कहां से आया था इसका पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम के बाद 50 साल के इस अज्ञात व्यक्ति के शव को दफना दिया गया है. मृतक की पहचान के लिए उसके कपड़ों को थाने में रखा गया है.'
इनपुट: IANS