scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मामलाः दो समुदायों में मारपीट, आदिवासी समाज में आक्रोश

Chhattisgarh News: नारायणपुर जिले में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है. यहां नए साल के ठीक एक दिन पहले एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में धर्मांतरण के मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. मारपीट में कई लोग घायल हो हुए थे.

Advertisement
X
धर्म परिवर्तन का मामला (सांकेतिक तस्वीर)
धर्म परिवर्तन का मामला (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है. लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर जिला पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. 

धर्म विशेष के लोगों पर मारपीट का आरोप

गौरतलब है कि नए साल के ठीक एक दिन पहले सर्व आदिवासी समाज को धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिली थी. इसको लेकर समाज के लोगों ने विरोध जताया. आरोप है कि इस दौरान धर्म विशेष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इसमें कई लोग घायल हो गए.

बाजार स्थल से मामले के विरोध में रैली निकाली

इस मामले में नारायणपुर जिले के अलग-अलग गांवों में बवाल हो रहा है. आदिवासी समाज के लोगों ने बाजार स्थल से इस मामले के विरोध में रैली निकाली. इसकी जानकारी मिलते ही जिला पुलिस और प्रशासन एक्शन में आया. आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला

नए साल के ठीक एक दिन पहले एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में धर्मांतरण के मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. मारपीट में कई लोग घायल हो हुए थे. इस घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया. भारी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement