scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: पत्नी की तवे से मारकर हत्या, फिर पति ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. एक मामले में पति ने पत्नी की तवे से पीटकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरे मामले में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में वैवाहिक तनाव और घरेलू कलह मुख्य कारण रहे.

Advertisement
X
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी (Representational image)
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी (Representational image)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वैवाहिक रिश्तों में तनाव ने दो परिवारों को बर्बाद कर दिया. एक घटना में पति ने पत्नी की हत्या कर दी तो दूसरी में युवक ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के बहतराई की है. यहां रविवार सुबह गौरीशंकर साहू (27) और उनकी पत्नी रत्ना साहू (25) के बीच बच्ची की छठी मनाने को लेकर विवाद हुआ.

Advertisement

गुस्से में गौरीशंकर ने तवे से पत्नी के सिर और चेहरे पर कई बार वार किए. रत्ना की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी खुद थाने पहुंचा और हत्या की जानकारी दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पारिवारिक विवाद में पति और पत्नी की मौत

इस घटना के बाद सबसे बड़ी चिंता अब दो महीने की उस बच्ची की है, जिसकी मां की हत्या हो गई और पिता जेल चला गया. बच्ची अब पूरी तरह बेसहारा हो चुकी है.

दूसरी घटना दाधापारा स्टेशन के पास GRP थाना क्षेत्र की है. यहां आनंद देवांगन नामक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने यूट्यूब पर 29 मिनट का वीडियो डाला, जिसमें पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

आनंद की शादी छह महीने पहले हुई थी. वीडियो में उसने कहा कि उसकी पत्नी मायकेवालों के बहकावे में आकर घर छोड़कर चली गई. उसने कई बार ससुराल वालों से बात की, लेकिन उन्होंने कोई समाधान नहीं निकाला. अब पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है.
 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement