scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बिलासपुर के बाजार में लगी भीषण आग... 15 दुकानें जलकर खाक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक बाजार में बुधवार तड़के आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक बाजार में बुधवार तड़के आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में सुबह करीब 3 बजे हुई. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) विवेक पांडे ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, सुबह आग पर काबू पाने से पहले एक गोदाम, कपड़ों की दुकान और एक भोजनालय समेत 12 से 15 व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए.

यह भी पढ़ें: हाईटेंशन वायर से लगी आग, लोगों को बचाने ट्रक सहित डैम में कूद गया ड्राइवर

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं,  दुकान मालिकों ने बताया कि इस घटना में उनका लाखों से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 

यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ जबरन संबंध बनाना चाहता था पति, मना किया तो लगा दी आग, गिरफ्तार

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से बाजार में आग लग गई. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया. फिलहाल इस घटना में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान जल गए. जिससे लाखों से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement