छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पत्थलगांव विधानसभा सीट पर इस बार सभी की नज़रें टिकी हैं. इस एसटी आरक्षित सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करती आई है लेकिन पिछले चुनावों में यहां भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली थी. इस बार कांग्रेस की कोशिश रहेगी कि वह यहां एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहरा पाए.
2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शिवशंकर पैकरा ने कांग्रेस के रामपुकार सिंह को करीब 4 हजार वोटों से मात दी थी. रामपुकार सिंह यहां 2008-2003 में चुनाव जीत चुके हैं.
2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
शिवशंकर पैकरा, बीजेपी, कुल वोट मिले 71485
रामपुकार सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 67576
2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
रामपुकार सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 64543
विष्णु देव साईं, बीजेपी, कुल वोट मिले 54627
2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
रामपुकार सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 37205
विष्णुदेव साईं, बीजेपी, कुल वोट मिले 36888
छत्तीसगढ़ के बारे में...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.
2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.