छत्तीसगढ़ में भले ही अभी विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है. रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा सीट पर भी इस बार सभी की निगाहें टिकी हैं.
रायगढ़ की इस लैलूंगा सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सुनीति सत्यानंद राठिया ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के ह्रदय राम राठिया को करीब 15 हजार वोटों से हराया था.
पिछले कुछ चुनावों से इस सीट पर एक ट्रेंड देखने को मिला है. यहां एक बार बीजेपी जीतती है और दूसरी बार कांग्रेस जीत दर्ज करती है. देखना ये होगा कि क्या इस बार भी यहां की जनता इसी इतिहास को दोहराती है या नहीं.
2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
सुनीति सत्यानंद राठिया, बीजेपी, कुल वोट मिले 75093
ह्रदय राठिया, कांग्रेस, कुल वोट मिले 60892
2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
ह्रदय राम राठिया, कांग्रेस, कुल वोट मिले 62107
सत्यानंद राठिया, बीजेपी, कुल वोट मिले 48026
2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
सत्यानंद राठिया, बीजेपी, कुल वोट मिले 41165
प्रेम सिंह सिधर, कांग्रेस, कुल वोट मिले 35275
छत्तीसगढ़ के बारे में...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.
2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.