scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: क्या कोरबा में 'जय' को हरा विजय हासिल कर सकेगी BJP?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आजतक पर आप सभी विधानसभा सीटों के बारे में जान सकते हैं. इसी कड़ी में कोरबा विधानसभा सीट के बारे में पढ़ें...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण सीट है. पिछले दो चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लहर के बावजूद कांग्रेस यहां पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. यही कारण है कि अब जब रमन सिंह सरकार को राज्य में सत्ता चलाते हुए काफी समय हो गया है, तो इस एंटी इनकंबेसी का फायदा उठाया जा सके. कांग्रेस की पूरी कोशिश होगी कि वह एक बार फिर इतिहास को दोहराए और कोरबा पर बड़ी जीत हासिल कर हैट्रिक जमाए.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस इतिहास को तोड़ना चाहेगी. कोरबा जिला पूरी तरह से व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. यहां पर कई बड़ी कोयला कंपनियों को प्लांट, बिजली कंपनियों के प्लांट मौजूद हैं. ऐसे में व्यवसाय और रोजगार के हिसाब से कोरबा छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक माना जाता है.

Advertisement

पिछले दो चुनावों में कोरबा सीट पर कांग्रेस के जय सिंह अग्रवाल बड़े अंतर से जीत दर्ज करते आए हैं.

2013 चुनाव, सामान्य सीट

जय सिंह अग्रवाल, कांग्रेस, कुल वोट मिले 72386  

जोगेश लांबा, बीजेपी, कुल वोट मिले 57937

2008 चुनाव, सामान्य सीट

जय सिंह भैया, कांग्रेस, कुल वोट मिले 48277

बनवारी लाल अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिलेल 47690

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं. 2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement