छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड और ओडिशा की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ की जशपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. पिछले तीन चुनावों में यहां पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज की है.
बीजेपी की नज़र इस बार जशपुर में जीत के चौका जड़ने की होगी. ब्रिटिश राज जशपुर शहर के दौरान पूर्वी राज्य एजेंसी के रियासतों में से एक जशपुर राज्य की राजधानी थी.
2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
राजशरण भगत, बीजेपी, कुल वोट मिले 79419
सरहुल भगत, कांग्रेस, कुल वोट मिले 45070
2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
जगेश्वर राम भगत, बीजेपी, कुल वोट मिले 64553
विनय कुमार भगत, कांग्रेस, कुल वोट मिले 45783
2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
राज शरण भगत, बीजेपी, कुल वोट मिले 45295
विक्रम भगत, कांग्रेस, कुल वोट मिले 35732
छत्तीसगढ़ के बारे में...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.
2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.