scorecardresearch
 

दुर्ग शहर सीट: मोतीलाल वोहरा की सियासी विरासत का होगा टेस्ट

छत्तीसगढ़ का दुर्ग सिटी विधानसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इसके अलावा कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के हाई प्रोफाइल नेता यहां से चुने जाते रहे हैं. फिलहाल इस सीट से मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा विधायक हैं.

Advertisement
X
मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा
मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा

छत्तीसगढ़ की दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा विधायक हैं. कांग्रेस की इस कब्जे वाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी सेंधमारी करके वापसी की कोशिश में जुट गई है.

दुर्ग शहर सीट राज्य की हाई प्रोफाइल सीट मानी जा है. बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की सियासी जमीन रही है. कांग्रेस के प्यारेलाल बेलचंदन, मोतीलाल वोरा और दाऊ वासुदेव चंद्राकर तो बीजेपी के हेमचंद यादव और सरोज पांडे जैसे नेता इस सीट से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं.

2013 के नतीजे

कांग्रेस के अरुण वोरा को 58645 वोट मिले थे.

बीजेपी के हेमचंद्र यादव को 53024 वोट मिले थे.     

2008 के परिणाम

बीजेपी के हेमचंद्र यादव को 53803 वोट मिले थे.     

कांग्रेस के अरुण वोरा को 53101 वोट मिले थे.

Advertisement

2003 के नतीजे

बीजेपी के हेमचंद्र यादव को 107484 वोट मिले थे.     

कांग्रेस के अरुण वोरा को 84911 वोट मिले थे.

छत्तीसगढ़ के समीकरण

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 में रमन सिंह हैट्रिक

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें बीजेपी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement