छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां की राजनीति राठिया परिवारों को इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. मौजूदा समय में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इससे पहले दो बार बीजेपी यहां से जीत हासिल कर चुकी है. इस बार दोनों दलों के साथ-साथ अजीत जोगी की पार्टी भी दांव ठोक रही है. ऐसे में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
हाथियों का कारीडोर
धरमजयगढ़ एक वन बाहुल्य क्षेत्र है साथ ही हाथियों का कॉरीडोर भी माना जाता है. यहां वन्य जीवों की तस्करी से लेकर हाथियों के खौफ के मामले सालभर सामने आते रहते हैं. मानव तस्करी के मामले भी जिले में सबसे अधिक धरमजयगढ़ से ही सामने आते हैं.
2013 के चुनाव नतीजे
कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को 79276 वोट मिले थे.
बीजेपी के ओमप्रकाश राठिया को 59288 वोट मिले थे.
2008 के परिणाम
बीजेपी के ओमप्रकाश राठिया को 52435 वोट मिले थे.
कांग्रेस के चनेशराम राठिया को 49068 वोट मिले थे.
2003 के नतीजे
बीजेपी के ओमप्रकाश राठिया को 50148 वोट मिले थे
कांग्रेस के चनेशराम राठिया को 34530 वोट मिले थे.
इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
धरमजयगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस को इस बार जोगी कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना दिख रही है. मौजूदा कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया से काफी लोग नाराज माने जा रहे हैं. वही, जोगी कांग्रेस से नवल राठिया ताल ठोंक रहे हैं.
धरमजयगढ की आबादी का 40 फीसदी हिस्सा आदिवासी जाति और जनजाति का है. इनमें कोंद, गोंड, हलबा, सौरां, कोरवा, गांडा आदि शामिल है. इसके अलावा 22 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 15 फीसदी रिफ्यूजी नागरिक और शेष में सामान्य व अल्पसंख्यक हैं.
छत्तीसगढ़ के समीकरण
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 के नतीजे
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.
2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.