scorecardresearch
 

खजाने के लिए भाभी ने दिलवाई 6 साल की ननद की बलि, कंकाल मिला तो हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में छिपे खजाने के लालच में छह साल की बच्ची की तांत्रिक अनुष्ठान के तहत बलि दे दी गई. साजिश में शामिल उसकी भाभी ने तांत्रिक की सलाह पर अपहरणकर्ता को ₹500 देकर हत्या करवाई. श्मशान घाट से कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
भाभी ने दिलवाई 6 साल की ननद की बलि (Photo: itg)
भाभी ने दिलवाई 6 साल की ननद की बलि (Photo: itg)

छत्तीसगढ़ के मुंगेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने लोरमी तहसील के कोशाबाड़ी गांव की छह साल की लाली की नृशंस हत्या का एक सनसनीखेज खुलासा किया है. कथित तौर पर छिपे हुए खजाने का पता लगाने के लिए एक गुप्त अनुष्ठान के तहत बच्ची की बलि दी गई थी. हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी अपनी भाभी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना 11 अप्रैल की है, जब घर में अपनी मां के बगल में सो रही छोटी लाली रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. परिवार द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका. कुछ दिनों बाद, गांव के पास एक श्मशान घाट पर कंकाल के अवशेष मिले, जिनकी पहचान बाद में लाली के रूप में हुई.

जांच के दौरान, पुलिस को एक चौंकाने वाली साजिश का पता चला. लाली की अपनी भाभी ने ही कथित तौर पर छिपे हुए खजाने के लालच में उसकी हत्या की साजिश रची थी. उसने एक स्थानीय तांत्रिक से संपर्क किया, जिसने सलाह दी कि अनुष्ठान को पूरा करने के लिए एक बच्चे की बलि देना जरूरी है.

योजना को अंजाम देने के लिए, भाभी ने लड़की का अपहरण करने के लिए एक स्थानीय युवक को ₹500 दिए. लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद, आरोपी कथित तौर पर लाली को श्मशान घाट के पास एक सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसकी हत्या की रस्म अदा की गई.

Advertisement

मुंगेली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोरेंसिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद आखिरकार तांत्रिक, अपहरणकर्ता और साजिश में शामिल परिवार के सदस्यों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement