छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार को हाईटेंशन तार लगाए जाने के दौरान दुर्घटनावश तार के साथ साथ बाइक और बाइकसवार दोनों टावर से लटक गए.
दरअसल, जब टावर पर तार लगाया जा रहा था तब मजदूरों ने राजेश नामक बाइकसवार को वहां से हटने को कहा. लेकिन उनकी चेतावनी को अनसुना कर बाइक आगे बढ़ा दी. तभी तार के साथ साथ बाइक टावर पर करीब 20 फीट ऊपर जा फंसी. युवक का संतुलन बिगड़ा और वो वहीं से गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटेंआईं.
राजेश जैसे ही नीचे गिरा, बाइक और उपर चढ़ गई और 60 फीट से झूलने लगी . सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बाइक नीचे उतारी गई.