छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
Bastar: Seven vehicles, being used in road construction works in Dantewada, torched by Naxals #Chhattisgarh pic.twitter.com/Vrih5rtWbF
— ANI (@ANI) December 30, 2017
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम कातेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तोयलंका गांव में घटी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई के तहत गड़पाल और बड़ेलखपाल गांवों के बीच एक सड़क बनाई जा रही है.
एएसपी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर हथियारों से लैस एक समूह तोयलंका के पास निर्माण स्थल पर पहुंचा और वहां खड़े दो ट्रैक्टरों, पानी के दो टैंकरों, एक पोक्लेन मशीन, एक रोड रोलर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कथित तौर पर मजदूरों को निर्माण कार्यों से दूर रहने की धमकी भी दी है. घटना के बाद नक्सलियों की खोज जारी है.